Advertisement

कोविड के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अपना समय बिताने के बारे में मित्रा को पत्र लिखिए। (Class 11-12)

Covid ke prasar ko rokne ke liye lagay gay lockdown ke dauran apna samay bitane ke bare mein mitra ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

कोविड के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अपना समय बिताने के बारे में मित्रा को पत्र लिखिए। (Class 11-12)

सुरेन्द्र नगर
विष्णुपुरी
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक -9.6.22

प्रिय मित्र
प्रताप
नमस्कार

Advertisement

तुम्हारा पत्र मिला । खबर अत्यंत प्रसन्नता वाली है कि इस त्रासद घड़ी में तुम स्वस्थ और सकुशल हो। संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लिया लॉक डाउन का फैसला जन हित के लिए बहुत जरूरी था। जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा था उसे रोकने के लिए लॉक डाउन अत्यंत जरूरी है। वायरस के चेन को तोड़ने के लिए यही मात्र विकल्प था।
यद्यपि यह लॉक डाउन आर्थिक रूप से विपन्न लोगों के लिए , दिहाड़ी मजदूर के लिए, छोटे छोटे काम करने वाले के लिए बहुत कथं समय था लेकिन दूसरे दृष्टिकों से देखे तो यह अपने परिवार के साथ मिल बैठ कर बात करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। भाग दौड़ की जिंदगी में अपने परिवार के सदस्यों से

तो दूर खुद अपनेआप से भी नहीं मिल पाते है।लॉक डाउनके समय सभी पारिवारिक सदायों का एक साथ मिलकर रहना रक अच्छा अनुभव रहा ।

Advertisement

मैं तुम्हें बताना चाहूँगा कि इस दौरान मैंने अपनी रुचियों को बढ़ाने का काम किया। मुझे लिखने पढ़ने का शुरू से शौक रहा है। लेकिन काम की अधिकता से यह नहीं हो पा रहा था अपने इस शौक को हमने खूब बढ़ाया और मेरी एकाध रचनाएं भी प्रकाशित भी हुई।सुबह सुबह टहलना , व्यायाम करना, बागवानी करना छूटे हुए मेरे शौक थे जो मैंने इस दौरान पूरा किया। खाना बनाना और खिलाना भी खूब हुआ इतना कि लोगों का वजन बढ़ने लगा।

इस तरह मैंने लॉक डाउन का भरपूर मजा लिया ।अब मैं जानना चाहता हूँ कि तुमने लॉक डाउन में क्या क्या किया?ज पत्र के द्वारा अवश्य बताना ।
चाचाजी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना

तुम्हारा मित्र कदम

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अपना समय बिताने के बारे में मित्रा को पत्र लिखिए विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply