Advertisement

बस चालकों की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र for 6,7,8,9,10,11,12

Bus chalkon ki asavdhani se ho rahi durghatnaon par chinta vaykat karte hue kisi samachar patra ke sampadak ko patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

बस चालकों की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। (कक्षा 11-12)

रामघाट रोड,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक: 5-4-2021

संपादक,
दैनिक जागरण,
अलीगढ़

Advertisement

विषय- बस चालकों की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए।

महोदय,

Advertisement

मैं आपसे अत्यंत विनम्रता पूर्वक यह आग्रह करता हूं कि इन दिनों सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में अत्यधिक वृद्धि हुई है। आपका यह समाचार पत्र अत्यंत लोकप्रिय है इसलिए मैं यह चाहता हूं कि आप अपने समाचार पत्र के माध्यम से एक जागरूकता अभियान चलाएं जिससे आम जनता आए दिन हो रही इन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक हो सके।

सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बस चालकों की लापरवाही है। द्रुतगति से बस चलाना शराब पीकर गाड़ी चलाना इत्यादि ही इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण है। यदि आपने अपने समाचार पत्र में बस चालकों के प्रति एक जागरूकता अभियान चलाते हैं तो आम जनता उसे पढ़कर जागरूक होगी और इन दुर्घटनाओं से बची रहेगी। आपके इस सहयोग से संपूर्ण आम जनता आपके प्रति अत्यंत हार्दिक आभार व्यक्त करती है।

सधन्यवाद
आपका एक आम पाठक

Advertisement

बस चालको की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। (कक्षा 9-10)

रामघाट रोड,
अलीगढ़

दिनांक: 7-4-2021

संपादक,

विषय- बस चालकों की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आवेदन पत्र।

महोदय,

मैं आपके समाचार पत्र का नियमित पाठक हूं और मैं यह जानता हूं कि आप का समाचार पत्र पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। अतः इसमें लिखा हुआ कोई भी लेख या विचार किसी भी पाठक के लिए के लिए स्वीकार्य होता है। जैसा कि आपको ज्ञात ही होगा कि इन दिनों रामघाट रोड पर सड़क दुर्घटना घटित हो रही हैं।

Advertisement

यह अत्यंत दुख और चिंता का विषय है। मैं यह चाहता हूं कि आप अपने समाचार पत्र के माध्यम से बस चालकों की असावधानी और लापरवाही के संबंध में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंधक को संज्ञान में लेते हुए एक आलेख निकाले जिससे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जागरुक हो और इन बस चालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

आपका यह कदम आम नागरिक के लिए राहत देने वाला होगा। आपकी इस कृपा के लिए हम सभी क्षेत्रवासी आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

सधन्यवाद
एक आम नागरिक

Advertisement

बस चालको की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। (कक्षा 6-8)

रामघाट रोड,
अलीगढ़

दिनांक: 3-4-2021

संपादक,
अमर उजाला,
अलीगढ़

विषय- सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में।

महोदय,

मैं आपसे अत्यंत विनम्रता पूर्वक यह आग्रह करता हूं कि आप अपने समाचार पत्र के माध्यम से सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में एक लेख प्रकाशित करें। आए दिन होने वाली इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बस चालकों की असावधानी है। कभी-कभी यह बस चालक शराब के नशे में में अत्यंत तीव्र गति से बस चलाते हैं और उसका शिकार आम जनता को होना पड़ता है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप अपने समाचार पत्र के माध्यम से ऐसे बस चालको को सावधान करते हुए लेख प्रकाशित करें जिससे आम जनता जागरुक हो और उसे असमय काल कल वित्त ना होना पड़े।

सधन्यवाद
एक आम नागरिक

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि बस चालकों की असावधानी से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply