Advertisement

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? Meesho App se paise kaise kamayen ?

Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?

मीशो क्या है ?

आप ने internet पर बहुत से ऐसे apps के बारे में पड़ा होगा या use करके भी देखा होगा जो पैसे कमाने का दावा करते हैं । जबकि, वास्तविकता में समय बर्बाद होने के अलावा इन apps से और कुछ नहीं होता । लेकिन, Meesho App के साथ ऐसा नहीं है । इसे use करना बहुत ही आसान है और इसे use करके आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं ।

Amazon और Flipcart की तरह Meesho भी e-commerce platform है । यह एक reselling app है ।यहाँ पर आप shopping भी कर सकते हैं और बिना investment के business भी । Meesho App से आप छोटी-बड़ी हर तरह की companies के सामान को wholesale rate पर खरीद सकते हैं । इस तरह इस app को use करके खरीदा गया सामान बहुत ही सस्ता पड़ता है । यही नहीं, अगर आप business करना चाहते हैं और वो भी बिना investment के तो Meesho App आपको बिना investment के business करने का मौका भी देता है । इसको एक Digital Marketing App की तरह भी design किया गया है । यही कारण है कि इसने भारतीय बाज़ार में अपनी एक अच्छी पहचान बना ली है।

Advertisement

Meesho Products की quality कैसी होती है ?

यदि products की quality की बात करें तो Meesho अपने products की quality को लेकर बहुत strict है । इसी वजह से Meesho अपने product के standard को mantain रखता है और ग्राहकों को quality की कोई शिकायत नहीं होती । Meesho की exchange और return policy भी बहुत अच्छी है जिससे ग्राहकों को कोई problem भी नहीं होती ।

क्या Meesho App सुरक्षित है ?

जी हाँ, Meesho एक बहुत ही सुरक्षित app है । इसमें किसी प्रकार की कोई धोखा-धड़ी नहीं है । Google Play Store में Meesho के 50 million से भी ज्यादा download हैं । जो दर्शाता है कि यह वास्तव में एक सुरक्षित app है । यह भारत का ही online reselling app है और इसका head office बेंगलुरु में है । यहीं से इसकी सभी services दी जाती हैं ।

Advertisement

Meesho App download कैसे करे ?

Meesho App को आप बहुत आसानी से Google Play Store से download कर सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps follow करने होंगे :

1. सबसे पहले Google Play Store open करें ।
2. इसके search box में Meesho लिखकर search करें ।
3. अब आपको Meesho App दिखाई देगा । इसके install option पर click करें । ऐसा करते ही Meesho App download होना शुरू हो जायेगा ।
इस तरह बड़ी आसानी से आप Meesho App download कर सकते हैं ।
Meesho की स्थापना किसने की थी और कब?

Advertisement

विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसम्बर 2015 में Meesho App की स्थापना की थी । Meesho App की स्थापना से पहले ये दोनों social media sites से ही online सामान बेचा करते थे । जब इन्हें भारत का online business का trend समझ आया तो इन्होंने Meesho App को design किया ।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?

Meesho App में उपलब्ध product list में से products को आपको अलग-अलग platforms पर share करके बेचना पड़ता है । आप customers का एक अच्छा network बना कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं । इसमें सबसे बढ़िया बात है कि एक बार product order book हो जाए तो delivery, exchange या return का काम Meesho अपने आप देखता है ।

आपको करना बस इतना है कि बेचने vaale सामन के link और photos को अपने contacts के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर share करना है । चलिए अब देखते हैं कि stepwise आप इस पर काम करके कैसे पैसे कमाते हैं ।

Advertisement

• Select Product – बहुत सारे products में से आपको कोई ऐसा product select करना होगा जो आपको लगता है कि इसकी market में अधिक माँग है या इसका trend ज्यादा है । अगर आप एक ही तरह का सामान बेचना चाहते हैं तो categories पर click करके product select कर सकते हैं ।

• Sharing on Social Media – Product selection के बाद अब बारी आती है उस product को social media पर share करने की । हर product के साथ share का button रहता है जिसे use करके आप social media पर product share कर सकते हैं ।

• Share Photo – जैसे ही आप share का button press करते हैं वैसे ही WhatsApp खुल जाता है और आप group या contact select करके उस photo को send button press करके share कर सकते हैं । इसके बाद back button से वापिस आप Meesho App पर आते हैं। इसके बाद Meesho अपने आप WhatsApp को open करेगा । अब उन्हीं contacts को select करके आप product की details भेज सकते हैं ।

• Order – जब आपके contacts में किसी को वह product पसंद आता है तो उसका order place करना होता है । इसके लिए आप नीचे दिए गए steps follow करें ।

• View products का option press करें ।

• Buy Now पर click करें ।

Advertisement

• Size और quantity select करें ।

• Continue पर click करें ।

• Product की details और pricing दिखेंगी । इसके बाद Coninue पर click करें ।

Advertisement

• जिस address पर product deliver होना है वह address डालें ।

• इसके बाद Payment Method select करें ।

• इसके बाद थोड़ा नीचे scroll करके Selling to a customer पर Yes select करें ।

• इसके बाद अपने नाम और place order पर click करें ।

• Product deliver होने पर आपका commission आपके account में आ जायेगा ।

Meesho की विशेषताएं क्या हैं?

• भरोसेमंद है इसमें कोई धोखा-धड़ी नहीं है ।
• Meesho पर हर product whole sale rate पर ही मिलता है ।
• बिना पैसा लगाए आप business शुरू कर सकते हैं ।
• आप अपनी पसन्द के products के साथ business शुरू कर सकते हैं ।
• आपके first order पर आपको अच्छा discount मिलता है ।
• इसमें आपको cash on delivery की सुविधा मिलती है ।
• Exchange और return policy बहुत अच्छी है ।
• अगर आप weekly target पूरा करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ होता है ।
• Meesho में products की quality को ध्यान में रखा जाता है ।
• Challenge और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं ।
• Meesho Credit से product खरीदने पर price और कम किये जा सकते हैं ।
• Business Logo उसे करके आप अपना Brand भी बना सकते हैं ।

Meesho App कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

Meesho App 8 प्रमुख भाषाओँ हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और मराठी में उपलब्ध है ।

 

Advertisement

One thought on “Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? Meesho App se paise kaise kamayen ?

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

Leave a Reply