Advertisement

सभी कुछ है तेरा दिया हुआ, सभी राहतें सभी कुलफतें – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी

सभी कुछ है तेरा दिया हुआ, सभी राहतें सभी कुलफतें – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी

सभी कुछ है तेरा दिया हुआ, सभी राहतें सभी कुलफतें
कभी सोहबतें, कभी फुरक़तें, कभी दूरियां, कभी क़ुर्बतें

ये सुखन जो हम ने रक़म किये, ये हैं सब वरक़ तेरी याद के
कोई लम्हा सुबहे-विसाल का, कोई शामे-हिज़्र कि मुद्दतें

Advertisement

जो तुम्हारी मान ले नासेहा, तो रहेगा दामने-दिल में क्या
न किसी अदू की अदावतें, न किसी सनम कि मुरव्वतें

चलो आओ तुम को दिखायें हम, जो बचा है मक़तले-शहर में
ये मज़ार अहले-सफा के हैं, ये अहले-सिदक़ की तुर्बतें

Advertisement

मेरी जान आज का ग़म न कर, कि न जाने कातिबे-वक़्त ने
किसी अपने कल मे भी भूलकर, कहीं लिख रही हो मस्सरतें

सहल यूं राहे-ज़िन्दगी की है – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी

सहल यूं राहे-ज़िन्दगी की है
हर कदम हमने आशिकी की है

Advertisement

हमने दिल में सजा लिये गुलशन
जब बहारों ने बेरुख़ी की है

ज़हर से धो लिये हैं होंठ अपने
लुत्फ़े-साकी ने जब कमी की है

तेरे कूचे में बादशाही की
जब से निकले गदागरी की है

Advertisement

बस वही सुरख़रू हुआ जिसने
बहरे-ख़ूं में शनावरी की है

“जो गुज़रते थे दाग़ पर सदमे”
अब वही कैफ़ीयत सभी की है
(लुत्फ़=आनंद, गदागरी=भिक्षा
माँगना, शनावरी =तैरना)

 

Advertisement

Leave a Reply