Advertisement

आशिक़ी बेदिली से मुश्किल है – अहमद फ़राज़ शायरी

आशिक़ी बेदिली से मुश्किल है – अहमद फ़राज़

आशिक़ी बेदिली से मुश्किल है
फिर मुहब्बत उसी से मुश्किल है

इश्क़ आग़ाज़ ही से मुश्किल है
सब्र करना अभी से मुश्किल है

Advertisement

हम आसाँ हैं और हमारे लिये
दुश्मनी दोस्ती से मुश्किल है

जिस को सब बे-वफ़ा समझते हों
बेवफ़ाई उसी से मुश्किल है

Advertisement

एक दो दूसरे से सहेल न जान
हर कोई हर किसी से मुश्किल है

तू बा-ज़िद है तो जा “अहमद फ़राज़” मगर
वापसी उस गली से मुश्किल है

Advertisement

साक़िया एक नज़र जाम से पहले-पहले – अहमद फ़राज़

साक़िया एक नज़र जाम से पहले-पहले
हम को जाना है कहीं शाम से पहले-पहले

ख़ुश हो ऐ दिल! के मुहब्बत तो निभा दी तूने
लोग उजड़ जाते हैं अंजाम से पहले-पहले

अब तेरे ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं
कितनी रग़बत थी तेरे नाम से पहले-पहले

Advertisement

सामने उम्र पड़ी है शब-ए-तन्हाई की
वो मुझे छोड़ गया शाम से पहले-पहले

कितना अच्छा था कि हम भी जिया करते थे ‘अहमद फ़राज़’
ग़ैर-मारूफ़-से गुमनाम-से पहले-पहले

कल हमने बज़्में यार में क्या-क्या शराब पी – अहमद फ़राज़

कल हमने बज़्में यार में क्या-क्या शराब पी
सहरा की तश्नगी थी सो दरिया शराब पी

अपनों ने तज दिया हैं तो गैरों में जा के बैठ
ऐ खानमा खराब न तनहा शराब पी

तू हमसफ़र नहीं हैं तो क्या सैर-ऐ-गुलिस्तान
तू हुम्सबू नहीं हैं तो फिर क्या शराब पी

दो सूरतें हैं यारों दर्द-ऐ-फिराक की
या उस के ग़म में टूट के रो, या शराब पी

Advertisement

इक मेहरबां बुजुर्ग ने ये मशवरा दिया
दुःख का कोई इलाज़ नहीं जा शराब पी

बादल गरज रहा था इधर, मोह्तासीब उधर
फिर जब तलक ये उकदा, न सुलझा शराब पी

इक तू के तेरे दर पे हैं रिन्दों के जमघटे
इक रोज़ इस फ़कीर के घर आ, शराब पी

Advertisement

दो जाम उनके नाम भी ऐ-पीरे-मैकदा
जिन रफ़्तगाँ के साथ हमेशा शराब पी

कल हमसे अपना यार ख़फा हो गया “अहमद फ़राज़”
शायद के हमने हद से ज्यादा शराब पी

Advertisement

Leave a Reply