Advertisement

दुख फ़साना नहीं के तुझसे कहें – अहमद फ़राज़ शायरी

दुख फ़साना नहीं के तुझसे कहें – अहमद फ़राज़ शायरी

दुख फ़साना नहीं कि तुझ से कहें
दिल भी माना नहीं कि तुझ से कहें

आज तक अपनी बेकली का सबब
ख़ुद भी जाना नहीं कि तुझ से कहें

Advertisement

बे-तरह हाल-ए-दिल है और तुझ से
दोस्ताना नहीं कि तुझ से कहें

एक तू हर्फ़-ए-आश्ना था मगर
अब ज़माना नहीं कि तुझ से कहें

Advertisement

क़ासिदा हम फ़क़ीर लोगों का
इक ठिकाना नहीं कि तुझ से कहें

ऐ ख़ुदा दर्द-ए-दिल है बख़्शिश-ए-दोस्त
आब-ओ-दाना नहीं कि तुझ से कहें

Advertisement

अब तो अपना भी उस गली में ‘फ़राज़’
आना जाना नहीं कि तुझ से कहें

Advertisement

Leave a Reply