Advertisement

12 वीं की परीक्षा पास करने पर मां का बेटे के नाम पत्र

12vi ki pariksha pass karne par maa ko bete ke naam patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

12 वीं की परीक्षा पास करने पर मां का बेटे के नाम पत्र

मयूर विहार
सेक्टर 45
नई दिल्ली,

Advertisement

दिनांक – 22.6.22

प्यारे बेटे
मानस,

Advertisement

आशा करती हूँ तुम स्वस्थ और प्रसन्नचित होंगे। ईश्वर से सदैव यही प्रार्थना है कि वह तुम्हें खुश रखे। सबसे पहले मैं तुम्हें 12 वीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास होने के लिए तुम्हें बधाई देती हूँ।मुझे पूरा विश्वाश था कि इस बार तुम्हारा परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहेगा।पढ़ाई में तुम हमेशा से अच्छे रहे हो इसलिएहम सभी को यह विश्वास था कि तुम्हारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।

अब तुम किशोरावस्था को पारकर युवावस्था में कदम रखने वाले हो। किशोरावस्था मस्ती से भरपूर होता है। इसमे हम भविष्य के प्रति बेफिक्र होते है लेकिन अभी तुम जिस मोड़ पर खड़े हो वह तुम्हारे भविष्य की दिशा तय करती है। यही समय है जिसमे तुम्हें मेहनत करना है क्योंकि अभी की गई मेहनत से ही तुम्हारा भविष्य सुखद होगा। यदि अभी तुमने अपना समय दोस्ती यारी या मस्ती में बिता दिए तो पूरी जिंदगी तुम्हें मेहनत करके खाना पड़ेगा। यही वो समय है जिसमे तुम्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में निरंतर आगे बढ़ना है।

Advertisement

अपनी परीक्षा परिणाम के आधार पर तुम्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए।जिस विषय में तुम्हें सबसे ज्यादा रुचि है उसी में अपना अपना कैरियर तलाश करो।इसके साथ ही तुम्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। समाज में रहने के लिए सामाजिकता की भावना भी सीखना जरूरी है। तुम्हारे अंदर अच्छे बुरे की पहचान होना जरूरी है। यह हमेशा याद रखना कि जो हमे क्षणिक सुख देती है वह भविष्य के लिए हानिकारक होती है।इसलिए तुम्हें इन सब से दूरी बना कर चलना होगा ताकि तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो।

हम एक सामाजिक प्राणी है और हमे एक दूसरे का साथ चाहिए इसलिए दोस्ती जरूरी है लेकिन दोस्ती करने से पहले दोस्त की पहचान कर लेना। कोशिस यह करना कि तुम्हारी दोस्ती स्वार्थ पर न टिकी हो। जीवन में नैतिक मूल्यों का सदैव आदर करना क्योंकि चाहे हम कितने भी बड़े हो जाए नैतिक मूल्य ही ह्मरे जीवन के आधार होते है।तुमसे परिवार को बहुत आशाएं है। तुम्हें पता है कि तुम्हारे पिता की आमदनी सीमित थी उसके बावजूद तुम्हें किसी चीज की कोई कमी नही होने दिया। मैंने और तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के सपने सँजोये है उन्हे अवश्य पूरा करना।तुम हमारे उम्मीदों पर खरा उतरना।
इसी कामना के साथ

तुम्हारी माँ

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में बिक्री प्रबंधक के रिक्त पद के लिए आवेदन करें ।  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply