Advertisement

सामान का भुगतान ना किए जाने के कारण कानूनी कार्यवाही की सूचना देते हुए पत्र लिखिए

Saman ka bhugtan na kiye jane ke karan kanooni karyawahi ki soochna dete hue patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

सामान का भुगतान ना किए जाने के कारण कानूनी कार्यवाही की सूचना देते हुए पत्र लिखिए।

गुप्ता एण्ड गुप्ता कंपनी
शाह जमाल रोड
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक – 5.7.22

प्रबंधक
अग्रवाल संस एण्ड ब्रदरस
दीनदयाल रोड
अलीगढ़,

Advertisement

विषय- सामान का भुगतान न किए जाने के संबध में।

महोदय,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी कंपनी का एक नियमित ग्राहक हूँ।इस पत्र के द्वारा मैं आपको यह याद दिलाना चाह रहा हूँ कि अभी पिछले दिनों मैंने आपकी कंपनी से अत्यंत उपयोगी सामान का ऑर्डर किया था । यह ऑर्डर 2 तारीख को किया गया था परंतु आज इतने दिनों बाद भी न तो सामान का दर्शन हुआ है और नहीं देरी की कोई सूचना हमें प्राप्त हुई है। जब हमने ऑर्डर बुक कराया था तब कंपनी ने यह आश्वाशन दिया था कि नियत तारीख के अंतर्गत ही आपका ऑर्डर पूर्ण कर दिया जाएगा।साथ ही यह भी कहा गया था कि यदि समय पर ऑर्डर नहीं पँहुचा तो भुगतान में छूट मिलेगी।

अत्यंत खेद के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि अब तक अपने जो सेवाएं आपने प्रदान की है उसमें कोई शिकायत का मौका नहीं मिला। आपकी सेवाओं से संतुष्ट होकर ही मैंने आपको पुनः ऑर्डर लिखवाया था परंतु इस बारदेरी का कारण मुझेसमझ नहीं आ रहा है। यदि कोई विलंब हो रहा है तो यह आपकी नैतिक उत्तरदायित्व है कि इस संबध में आप हमें पूर्व सूचना दें जिससे हम अपनी योजना का निर्धारण करें।

चूंकि आपकी सेवाएं संतोषजनक रही है इसलिए मैं आपको ऑर्डर संबधी सेवाओं के संवैधानिक नियमों के तहत नहीं बंध रहा और आपके सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। आप जल्द से जल्द भुगतान की एक निश्चित तिथि तय करके उस तिथि में मेरे ऑर्डर को भेजने का कष्ट करें। यदि अभी भी निर्धारित तिथि पर समान नहीं आया तो मुझे मजबूरिवश कठोर कार्यवायी करनी पड़ेगी ।
ऑर्डर की प्रतीक्षा में

Advertisement

हार्दिक आभार सहित
विनीत
सोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि सामान का भुगतान ना किए जाने के कारण कानूनी कार्यवाही की सूचना देते हुए पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply