Advertisement

संसदीय चुनाव: अमित शाह का लखनऊ आगमन

लखनऊ। लोकसभा 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्री शाह के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक लगभग 20 किलोमीटर की दूरी को पार्टी के झंडे और होर्डिंग्स से भर दिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगी हैं। हवाई अड्डे पर अमित शाह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, डॉ. कट्टर दिनेश शर्मा, और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देने के लिए श्री शाह ने पूरे देश का दौरा शुरू कर दिया है। 92 दिन के इस दौरे को “प्रवास” नाम दिया गया है। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं। इसी सिलसिले में वह आज यहां पहुंचे हैं। पार्टी राज्य महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि इस दौरान श्री शाह पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री शाह आज ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद लगातार दो दिनों तक वह जिला प्रभारी, राज्य अधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें करेंगे। श्री शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, जिसमें श्री शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक, अपना दिल और भारतीय समाज पार्टी के नेताओं से भी अलग से मिलेंगे।

Advertisement