Advertisement

Samvad Lekhan दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद- संवाद लेखन

Dukandar aur grahak ke beech samvad – Samvad Lekhan

ग्राहक : पानी की बोतल है भैया?

दुकानदार : जी है । कितने लीटर वाली चाहिए ?

Advertisement

ग्राहक : एक लीटर वाली दो बोतलें दे दीजिये । कितने की हुईं ?

दुकानदार : पचास रूपये दे दीजिये ।

Advertisement

ग्राहक : पचास रूपये किस बात के ? इस पर तो बीस रूपये लिखा है और बीस के हिसाब से चालीस हुए ना ?

दुकानदार : जी बाजार में बीस रूपये की एक बिकेगी पर बाजार से दूर यहाँ पर तो पच्चीस रूपये की एक बोतल मिलेगी ।

Advertisement

ग्राहक : ये क्या बात हुई ? यह तो आपकी मनमानी है ।

दुकानदार : जी यह मेरी मनमानी नहीं है । यहाँ के सारे दुकानदार इसी दाम पर बेचते हैं ।

ग्राहक : अब भैया, यह तो यही बात हो गई कि मरता क्या ना करता ।प्यास लगेगी तो इंसान खरीदेगा ही ना । लेकिन भैया इसकी शिकायत तो करनी ही पड़ेगी ।

Advertisement

दुकानदार : अरे भाई साहब ले लीजिये बीस रूपये की ही । कहाँ शिकायत के चक्कर में पड़ रहे हो साहब !

ग्राहक : भैया अभी तो दोगे बीस रूपये की। फिर आपने बाकी लोगों को वही देनी है पच्चीस की । वैसे भी खाली आपके लिए थोड़ी है शिकायत । ये तो यहाँ पर इतने दुकानदार जो फ़ालतू पैसे लेते हैं उन सबके लिए

दुकानदार : अरे साहब माफ़ कर दीजिये । आगे से ध्यान रखेंगे और मैं अन्य दुकानदारों को भी बता दूँगा ।

ग्राहक : ठीक है आगे से ध्यान रखना नहीं तो उपभोक्ताओं के लिए उपभोक्ता फोरम तो है ही शिकायत के लिए ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement
Advertisement

4 thoughts on “Samvad Lekhan दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद- संवाद लेखन

Leave a Reply