Advertisement

आपके मित्र ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता है प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मित्र को बधाई पत्र लिखिए

Apke mitra ne table tennis mein swaran padak jeeta hai pratham sthan prapat karne ke liye mitra ko badhai patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

आपके मित्र ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता है प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मित्र को बधाई पत्र लिखिए।

डी 20
पी सी कॉलोनी
कंकर बाग,

Advertisement

दिनांक- 22.6.22

प्रिय मित्र
नमस्कार,

Advertisement

तुम्हारा पत्र मिला।यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम आए हो और तुम्हें स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। तुमने पत्र में यह उल्लेख किया है कि टेबल टेनिस संघ की ओर से यह प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमे कई विद्यालय इसमे प्रतिभागी बने थे। यह अति हर्ष की बात है कि तुमने इतने प्रतिभागियों को हराकर स्वर्ण पदक के हकदार बने। इस जीत के लिए तुम्हें हार्दिक बधाई। मेरी ढेरों शुभकामनायें तुम्हारे साथ है। आशा करता हूँ कि एक दिन तुम

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करोगे। वह पल तुम्हारे माता पिता के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा होगा जब तुम्हें स्वर्ण पदक का तमगा पहनाया गया होगा। टेबल टेनिस के प्रति तुम्हारी रुचि बचपन से ही थी और तुम्हारी मेहनत और लगन ने उसे और परिपक्व कर दिया जिसका यह परिणाम है कि आज तुमने इस क्षेत्र में स्वर्ण पदक के विजेता बने हो।

Advertisement

एक बार फिरसे तुम्हें तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
तुम्हारा मित्र
प्रणय

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

Advertisement

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि आपके मित्र ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता है प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मित्र को बधाई पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply