Advertisement

महानगरों में महिलाओं की सुरक्षा के विषय में समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। (Class -11-12)

Mahanagaron mein mahilaon ki suraksha ke vishey mein samachar patra ke sampadak ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

महानगरों में महिलाओं की सुरक्षा के विषय में समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। (Class -11-12)

ए- 58
साकेत कॉलोनी
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक- 29.6.22

संपादक
दैनिक जागरण
ताला नगरी ,
अलीगढ़

Advertisement

विषय – महिला सुरक्षा के संबध में ।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपको इस पत्र के द्वारा यह बताना चाहता हूँ कि हमारी महिलायें इस महानगर में सुरक्षित नहीं है। मैं आपके पत्र के माध्यम से इस प्रमुख समस्या की ओर प्रशासनिक तबके की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूँ।

मैं आपको बताना चाहता हूँ कि अखबार के पन्ने आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार , घरेलू हिंसा , महिलाओं के शोषण से अटा रहता है। कहने का मतलब यह है कि हम भले ही सभ्य हो रहे है, विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहे है लेकिन महिलाओं के संदर्भ में हमारी सोच आज भी दकियानुसी है जिसकी वजह से हमारी महिलायें आज असुरक्षित है। प्रशासनिक व्यवस्था इसके लिए बहुत हद तक जिम्मेदार है।

मुझे ऐसा लगता है कि हमें महिलाओं के प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए। आधी आबादी का नारा, महिला सशक्तिकरण की आवाज सब धरी की धरी रह जाती है जब महिलाओं के साथ कोई अनहोनी होती है। महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे। जिस समाज में महिलायें सुरक्षित नहीं है, वह समाज दोहरी मानसिकता को जी रहा है। हमे इस मानसिकता को तोड़ना होगा और अपनी सोच बदलनी होंगी । यदि महिलाओं के संग कोई ऐसी घटनाएं घटित होती है तो प्रशासन को जिम्मेदार व्यक्ति के प्रति कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

Advertisement

मैं चाहता हूँ कि आप अपने अखबार के द्वारा इससे संबधित लेख प्रकाशित करें, जनता को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू करें।

यदि आपने मेरे अनुरोध पर अपने अखबार में मेरे विचार को प्रकाशित करने का कष्ट किया तो इसके लिए हम सभी नागरिक आपके सदा कृतार्थ रहेगें ।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि महानगरों में महिलाओं की सुरक्षा के विषय में समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

Advertisement

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply