सुला वाइनयार्ड्स IPO में पैसे लगाने से पहले जानें ये 7 जरूरी बातें वरना कहीं बाद में पछताना न पड़े !

ये 7 बातें सुला वाइनयार्ड्स कंपनी के बिजीनेस की इंपोर्टेंट जानकारियाँ हैं जिन्हें जाने बिना पैसा लगाने हो सकता है आपका नुकसान।

देश में मादक पेय उद्योग राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कड़े नियमों के अधीन है यानि हर कोई वाइन के व्यापार में नहीं उतर सकता। 

नियम नए प्रतिस्पर्धियों को बाजार में प्रवेश करने से रोकते हैं, जो मौजूदा वाइन कंपनियों को बड़े लाभ का मौका देते हैं। 

भारत में सुला की वाइन शराब प्रेमियों की पहली पसंद बन चुकी है। इसके ब्रांड सभी शराब के शौकीनों की जरूरत बन चुके हैं।

 सुला ने पच्चीस राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों में रिटेल और डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक मजबूत नेटवर्क स्थापित किया है।

कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना  विस्तार कर रही है। दुनिया के कुल 20 देश, जैसे स्पेन, फ्रांस, जापान, यूके और USA में सुला के ब्राण्ड्स बिकते हैं। 

सुला डिपार्टमेंटल स्टोर्स में शराब की बिक्री की अनुमति की नई शराब नीति का फ़ायदा उठाने के लिए रेडी है।

सुला की बदौलत भारत का शराब उद्योग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा  चुका है।