सौरभ गांगुली - नहीं दिया BCCI से इस्तीफा पर कर दिया ये काम

Sourav Ganguly ने अपनी नई ‘पारी’ का किया खुलासा, खत्म कर दीं सारी अटकलें

गांगुली ने ट्वीट कर कहा था कि वो नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। उनके ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं,

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ किया है कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। 

गांगुली ने ट्वीट कर कहा था, ''1992 में मैंने क्रिकेटर के रूप में अपनी पारी की शुरुआत की थी। 2022 में इसे 30 साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया।

मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इस यात्रा का हिस्सा रहा, मेरा सपोर्ट किया और जहां आज मैं हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है। 

आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने के बारे में सोच रहा हूं, जिसके जरिए मैं बड़ी संख्या में लोगों की मदद कर सकता हूं। मुझे लगता है कि आप मेरे जीवन के नए अध्याय में भी मेरी मदद करते रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने 6मई को गांगुली से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली भाजपा से जुड़ कर राजनीति के मैदान में आ  सकते हैं।