NPS Account: घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं एनपीएस अकाउंट, जानिए क्या है तरीका?
By:RituV
सबसे पहले आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको खुद को रजिस्टर कर
ना पड़ेगा।
By:RituV
कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, वह एनपीएस अकाउंट ओपन कर सकता है
By:RituV
क्या आप रिटायरमेंट बाद के खर्च को लेकर चिंतित हैं? अगर हां तो नेशनल पेंशन स्कीम आपकी मुश्किल दूर करने में हेल्पफुल हो सकती है।
By:RituV
अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस ऑनलाइन पूरा करने के लिए आप आधार को अपना आइडेंटिटी डॉक्युमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं।
By:RituV
आपके आधार से आपका मोबाइल फोन नंबर लिंक होना चाहिए। आपके मोबाइल नबर पर ओटीपी आएगा, जिससे आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन कनफर्म करना होगा।
By:RituV
मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद एक अकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा। इसे आपके ईमेल या एसएमएस पर भेजा जाएगा।
By:RituV
अकनॉलेटमेंट नंबर की मदद से आप अपना ऑक्युपेशन और बैंक डिटेल की जानकारी देंगे।
By:RituV
अब आपको अपना पेंशन फंड मैनेजर चुनना होगा। कुल 7 फंड मैनेजर में से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
By:RituV
आप एनपीएस के फंड-स्कीम ई(इक्विटी), स्कीम जी(गवर्नमेंट सिक्यिरिटीज), स्कीम सी (कॉर्पोरेट डेट) और स्कीम ए (अल्टरनेटिव एसेट) में इनवेस्ट कर सकते हैं।
By:RituV
आपको फंड मैनेजर का चुनाव करने से पहले सभी पेंशन फंड मैनेजर के परफॉर्मेंस की जांच कर लेनी चाहिए।
By:RituV
आपको अपना नॉमिनी अप्वॉइंट करना होगा। आपके निधन की स्थिति में किस नॉमिनी को कितना पैसा मिलेगा, यह भी आपको तय करना होगा।
By:RituV
पेमेंट करने से पहले आपको पैन की स्कैन की गई कॉपी और कैंसल किया गया चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी। फिर सिग्नेचर की कॉपी अपलोड करनी होगी।
By:RituV
टियर-1 अकाउंट को प्राइमरी अकाउंट कहते हैं। टियर-2 इनवेस्टमेंट अकाउंट है।शुरु में आपको टियर-2 अकाउंट में मिनिमम कंट्रिब्यूशन करना होगा
By:RituV
अगर आप ePRAN Card और वेलकम किट डिजिटल मोड से प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 18 रुपये पेमेंट करना होगा। फिजिकल मोड थोड़ा महंगा है।
By:RituV
आप मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए ओटीपी के जरिए अपने सभी डिटेल ऑथेंटिकेट कर सकते हैं। आप पोर्टल से अपना ePRAN डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।
By:RituV
ऑनलाइन NPS खाता चाहते हैं खोलना तो SBI YONO की लें मदद
By:RituV
-YONO SBI ऐप सबसे पहले ओपन करें. -यहां आप Investment सेक्शन पर जाएं.
-फिर NPS Account Opening सेक्शन पर क्लिक करें.
By:RituV
-ई-सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करके एनपीएस रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.
-अपने घर के पास के एसबीआई ब्रांच का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
By:RituV
-रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, पैन आदि फिल करना होगा.
-इसके बाद आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा.
By:RituV
By:RituV
UPSTOX से पैसे कमाएं?
click करके जानिए