इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

लोग हिलाल-ए-शाम से बढ़ कर पल में माह-ए-तमाम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

लोग हिलाल-ए-शाम से बढ़ कर पल में माह-ए-तमाम हुए हम हर बुर्ज में घटते घटते सुब्ह तलक गुमनाम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

उन लोगों की बात करो जो इश्क़ में ख़ुश-अंजाम हुए नज्द में क़ैस यहाँ पर 'इंशा' ख़ार हुए नाकाम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

किस का चमकता चेहरा लाएँ किस सूरज से माँगें धूप घूर अँधेरा छा जाता है ख़ल्वत-ए-दिल में शाम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

एक से एक जुनूँ का मारा इस बस्ती में रहता है एक हमीं हुशियार थे यारो एक हमीं बद-नाम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

शौक़ की आग नफ़स की गर्मी घटते घटते सर्द न हो चाह की राह दिखा कर तुम तो वक़्फ़-ए-दरीचा-ओ-बाम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

उन से बहार ओ बाग़ की बातें कर के जी को दुखाना क्या जिन को एक ज़माना गुज़रा कुंज-ए-क़फ़स में राम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

'इंशा'-साहिब पौ फटती है तारे डूबे सुब्ह हुई बात तुम्हारी मान के हम तो शब भर बे-आराम हुए

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

ऐ दिल वालो घर से निकलो देता दावत-ए-आम है चाँद

एक और शायरी

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

ऐ दिल वालो घर से निकलो देता दावत-ए-आम है चाँद शहरों शहरों क़रियों क़रियों वहशत का पैग़ाम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

तू भी हरे दरीचे वाली आ जा बर-सर-ए-बाम है चाँद हर कोई जग में ख़ुद सा ढूँडे तुझ बिन बसे आराम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

सखियों से कब सखियाँ अपने जी के भेद छुपाती हैं हम से नहीं तो उस से कह दे करता कहाँ कलाम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

जिस जिस से उसे रब्त रहा है और भी लोग हज़ारों हैं एक तुझी को बे-मेहरी का देता क्यूँ इल्ज़ाम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

वो जो तेरा दाग़ ग़ुलामी माथे पर लिए फिरता है उस का नाम तो 'इंशा' ठहरा नाहक़ को बदनाम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

हम से भी दो बातें कर ले कैसी भीगी शाम है चाँद सब कुछ सुन ले आप न बोले तेरा ख़ूब निज़ाम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

हम इस लम्बे-चौड़े घर में शब को तन्हा होते हैं देख किसी दिन आ मिल हम से हम को तुझ से काम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

अपने दिल के मश्रिक-ओ-मग़रिब उस के रुख़ से मुनव्वर हैं बे-शक तेरा रूप भी कामिल बे-शक तू भी तमाम है चाँद

इब्न-ए-इंशा शायरी ग़ज़लें

तुझ को तो हर शाम फ़लक पर घटता-बढ़ता देखते हैं उस को देख के ईद करेंगे अपना और इस्लाम है चाँद