मुकेश अंबानी को बहुत पीछे छोड़ चुके गौतम अडानी जल्द ही खरीदने वाले हैं ये कंपनी, हो जाएंगे और ताकतवर

मुकेश अंबानी को बहुत पीछे छोड़ चुके गौतम अडानी जल्द ही खरीदने वाले हैं ये कंपनी, हो जाएंगे और ताकतवर

Gautam Adani News: अडानी हार्बर सर्विसेस ने ओशन स्पार्कल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए करार किया है। 

Gautam Adani News: अडानी हार्बर सर्विसेस ने ओशन स्पार्कल लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए करार किया है। 

एपीएसईजेड के निदेशक करण अडानी ने कहा कि ओएसएल और अडानी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड के तालमेल को देखते हुए, समेकित व्यवसाय पांच वर्षों में दोगुना होने की संभावना है,

एपीएसईजेड के निदेशक करण अडानी ने कहा कि ओएसएल और अडानी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड के तालमेल को देखते हुए, समेकित व्यवसाय पांच वर्षों में दोगुना होने की संभावना है,

इस अधिग्रहण से कंपनी की भारत के समुद्री सेवा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी और अन्य देशों में मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए एक मंच भी मिलेगा।

इस अधिग्रहण से कंपनी की भारत के समुद्री सेवा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी और अन्य देशों में मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए एक मंच भी मिलेगा।

बयान के मुताबिक ओएसएल का उद्यम मूल्य 1,700 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक ओएसएल का उद्यम मूल्य 1,700 करोड़ रुपये है।

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह संचालक अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (एपीएसईजेड) लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल सरकार की ताजपुर बंदरगाह परियोजना के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है।

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह संचालक अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (एपीएसईजेड) लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल सरकार की ताजपुर बंदरगाह परियोजना के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है।

एपीएसईजेड ने इस बंदरगाह की होड़ में जेएसडब्ल्यू ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है। वित्तीय निविदा के दौर में एपीएसईजेड और जेएसडब्ल्यू ही शामिल थी

एपीएसईजेड ने इस बंदरगाह की होड़ में जेएसडब्ल्यू ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है। वित्तीय निविदा के दौर में एपीएसईजेड और जेएसडब्ल्यू ही शामिल थी

एक अधिकारी ने बताया कि एपीएसईजेड ने इस बंदरगाह के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। "एपीएसईजेड ने सकल राजस्व के 0.25 %हिस्से की बोली लगाई  जबकि JSW ने 0.23 %की बोली लगाई थी।"

एक अधिकारी ने बताया कि एपीएसईजेड ने इस बंदरगाह के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। "एपीएसईजेड ने सकल राजस्व के 0.25 %हिस्से की बोली लगाई  जबकि JSW ने 0.23 %की बोली लगाई थी।"

गौतम अडानी अभी मुकेश अंबानी को पीछे करते हुए देश के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं और इस डील के बाद उनकी ताकत और बढ़ जाएगी।

गौतम अडानी अभी मुकेश अंबानी को पीछे करते हुए देश के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं और इस डील के बाद उनकी ताकत और बढ़ जाएगी।