अयोध्या.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को मुख्यमंत्री बनने के बाद ये दूसरा अयोध्या दौरा है. वे राम मंदिर आंदोलन के अगुवाई कर रहे रामचंद्र परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि में हिस्सा लेने जा रहे हैं. यहाँ सीएम योगी लोगों को सम्बोधित भी करेंगे.सीएम को खुश करने के लिए अधिकारियों ने यहाँ सब कुछ केसरिया कर दिया है. बरसात के मद्देनजर सभास्थल की छत वाटर प्रूफ बनाई जा रही है.
योगी वे सबसे पहले समाधि पर पहुंचकर महंत परमहंस को श्रद्धांजलि देंगे और उसके बाद महंत सुरेश दास से मिलने दिगंबर अखाड़ा पहुंचेंगे. सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़े में महंत सुरेश दास के अलावा कुछ और साधु संतों से राम मंदिर निर्माण को लेकर बातचीत भी कर सकते हैं. रामचंद्र परमहंस की आखिरी इच्छा अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की थी और यही इच्छा योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की भी थी. महंत अवैद्यनाथ और उनके गुरु रामचंद्र परमहंस को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा.