Advertisement

साइकिल की कीमत अधिक लगाई जाने पर साइकिल कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए

Cycle ki keemat adhik lagai jane par cycle company ke prabandhak ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

साइकिल की कीमत अधिक लगाई जाने पर साइकिल कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए।

परमजीत साईकल स्टोर
रेलवे रोड
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक- 2/7.22

प्रबंधक,
मरवाह साईकल कंपनी
रामघाट रोड
अलीगढ़,

Advertisement

विषय – साईकल की कीमत अधिक लगाई जाने के संबध में।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि अभी कुछ दिन पहले हमारी स्टोर की तरफ से आपकी कंपनी को 20 ऐटलस साईकिल का ऑर्डर दिया गया था।इस ऑर्डर का भुगतान बिल देखकर हमें अत्यंत आश्चर्य हुआ कि पिछले ऑर्डर के भुगतान की तुलना में यह भुगतान बिल अत्यंत महंगा है। एक महीने के अंदर इतना बडा अंतर कैसे आ सकता है। यदि हम तुलना करें तो प्रति साईकिल 100 रुपये बढ़ोत्तरी हुई है।किसी भी वस्तु के दाम में उतार चढ़ाव लगा रहता है लेकिन बिना किसीपूर्व सूचना के या इतने कम अवधि पर दाम का इस तरह बढ़ना हमें आश्चर्य चकित कर रहा है।

अत्यंत खेद पूर्वक आपको यह बताना चाहता हूँ कि हमें यह बढ़ोत्तरी अनुचित लग रही है। इस तरह की बढ़ोत्तरी की कोई सूचना सोशल मीडिया पर नहीं प्रेषित किया गया है। एक महीने में कीमतों का इस तरह बढ़ना यह सिद्ध करता है कि आपसे बिल बनाने में कोई त्रुटि हुई है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप एक बार फिर से इस भुगतान बिल का निरीक्षण कर लें और पुनः हमें बिल प्रेषित करें। इमेरे इस अनुरोध को मानने के लिए आपकी अति कृपा होंगी।
हार्दिक आभार सहित

Advertisement

निवेदक
प्रबंधक
परमजीत साईकिल स्टोर

atra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि साइकिल की कीमत अधिक लगाई जाने पर साइकिल कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply