Advertisement

मोदी 29 को 27,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को ग्रामीण इलाकों में बनाई जाने वाली सड़कों सहित 9,500 से अधिक सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे जो अपने आप में एक रिकार्ड होगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त 2017 को एक ही दिन में राजस्थान में 27,000 करोड़ रुपए की 9,500 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

Advertisement

लोकार्पण के लिए तैयार परियोजनाओं की संख्या 5606 है और इसके तहत 14371 किलोमीटर सड़क का निर्माण 11543 करोड़ रूपए की लागत से हो रहा है। इसके आलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी वैसी परियोजनाओं की संख्या 3908 है और इसके तहत 10900 किलोमीटर सड़क का निर्माण 15863 करोड़ रूपए की लागत से होगा।

इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से राजमार्गों को चौड़ा करने और राज्य की सड़कों का सुधार और निर्माण कार्य शामिल है। इसमें लगभग 15,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री उन 11 राजमार्गों का उद्घाटन करेंगे जो कुल 873 किलोमीटर लंबे होंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधान सभा चुनावों में मात्र एक वर्ष की अवधि शेष है ऐसे में प्रधानमंत्री का दौरा और कई परियोजनाओं की शुरुआत से भाजपा को फायदा मिलने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement