ऐपल प्रमुख टिक कुक ने स्पीच में कहा कि जब हमने शुरुआत की थी तो हम मार्केट में नं 2 थे लेकिन आज हम नं. 1 बन गये हैं। हम 97 प्रतिशत कस्टमर सेटिस्फेक्शन में आगे हैं।
ऐपल वॉच की ये खासियतें –
1- ऐपल वॉच में हर्ट रेट को मानीटर करने का भी फीचर होगा
2- ऐपल वॉच में एपल हार्ट स्टडी उपलब्ध होगा
3- आप सुबह घुमते समय या टहलते समय भी सबसे कनेक्ट रहेंगे।
4- आप इसमें एेपल म्युजिक से 40 मिलियन सांग भी सुन सकते है।
5 – यह सीरीज टू के साईज का ही होगा
6 – एेपल वॉच से फोन करके डेमों दिखाया।
7 – एेपल वॉच माइक्रोफोन बहुत ही उच्च क्वालिटी का होगा
8 – गोल्ड, सिल्वर, व्हाइट तथा ब्लैक कलर के साथ अन्य फैंसी कलर में होगी।
9 – 399 डॉलर का होगा।
ऐपल टीवी लॉन्च
ऐपल ने इस मौके पर टीवी लॉन्च करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम आपके टीवी एक्सपीरीयंस को बहुत अच्छा बनायेंगे। 4 k यह चार गुना हाई डाययनेमिक रेंज की तस्वीरें वीडियो दिखाएगा। इसमें डॉल्बी साउंड सिस्टम होगा।
टीवी की ये खासियतें –
1. शार्पर इमेज, के साथ ब्राइटर ,क्लीयर, विडियोज का आनंद ले सकते हैं।
2. a10x प्रोसेसर होगा जो कि एक्सपीरीयंस को तेज करेगा।
3. आटोमेटिक 4 के में अपडेट करेगा बिना किसी फीस के
4. ऐपल टीवी एप में विडिओज देख सकते हैं।
5. यह 7 देशों में अभी लॉन्च होगा। इसके बाद 2 औऱ देशों में हम लॉन्च करेंगे।
6. आप 4 के विडियोज बना तथा देख सकते है।
7. इसमें हजार के आस पर गेम होंगे।